Team India's Star Spinner Yuzvendra Chahal is on verge of setting a new T20I record for India when he takes to the field against West Indies in second match of the series at Greenfield International Stadium in Thiruvananthapuram on Sunday. Chahal is on the threshold of a fine milestone as he needs just one wickets to become the highest wicket-taker for India in the shortest format. He is currently tied with Ravichandran Ashwin at the top spot with 52 scalps each.
टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैच को जीत जहा टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर होगी तो वही भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास भी टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। दरअसल दूसरे टी20 मैच में 1 विकेट चटकाते ही चहल टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
#IndiavsWindies #YuzvendraChahal #TeamIndia